Team India for Hockey World Cup: 13 जनवरी से भारत में पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है. वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड का एलान हो गया है. विश्व कप में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथ में दी गई है. वहीं स्कॉवड में कुल 18 खिलाड़ी को शामिल किया गया है. हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार ओडिशा में होना है. यह ओडिशा के दो शहर राउरकेला और भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा.


हरमनप्रीत को मिली टीम की कमान
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कमान डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को दी गई है. वह भारत के 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं हरमनप्रीत के अलावा डिफेंडर अमित रोहिदास को वाइस कैप्टन बनाया गया है. आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतवाने वाले मनप्रीत सिंह इस बार टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.


टीम इंडिया का एलान बेंगलुरु के SAI सेंटर में हुए दो दिवसीय ट्रायल के बाद हुआ है. इस ट्रायल में 33 प्लेयर्स का परीक्षण किया गया था. भारतीय टीम के इस स्कॉवड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया को पूरी उम्मीद होगी कि वह अपने घर में हो रहे इस वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाएगी. आपको बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप की शुरूआत 13 जनवरी से होने वाली है. वहीं इस विश्व कप में कुल 16 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगी.  


हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम


गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक और श्रीजेश परट्टू रवींद्रन


डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप.


मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह.


फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह.


एक्स्ट्रा प्लेयर : राजकुमार पाल और जुगराज सिंह


 यह भी पढ़ें:


IPL Players Auction 2023: इस बार सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं अमित मिश्रा, पिछली बार रहे थे अनसोल्ड; ऐेसा है IPL रिकॉर्ड