India vs Spain Hockey World Cup 2023: हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इसमें अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की. भारत का पहला मुकाबला स्पेन से है. यह मैच ओडिशा के राउरकेला में खेला जा रहा है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस बार 48 साल से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 1975 में खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद टीम इंडिया का सफर मुश्किलों भरा रहा.
भारतीय हॉकी टीम विश्वकप 1971 में तीसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद 1973 में फाइनल में नीदरलैंड से हारकर रनरअप रही. टीम इंडिया ने 1975 में दमदार परफॉर्मेंस को बरकरार रखते हुए खिताब पर कब्जा किया. लेकिन इसके बाद वह विश्वकप में बड़ी जीत नहीं दर्ज कर सकी. भारत का एशिया कप में विश्वकप के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा है. भारत ने तीन बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने 2003, 2007 और 2017 में जीत दर्ज की है. जबकि पांच बार रनरअप रह चुकी है. भारतीय टीम 1982, 1985, 1989, 1994 और 2013 में फाइनल तक पहुंच चुकी है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ पहले मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को मैच खेलेगी. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच वेल्स से 19 जनवरी को होगा. अगर भारत और स्पेन के आंकड़ों को देखें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने 43.33 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है. जबकि स्पेन ने 36.67 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 20 प्रतिशत मैच ड्रॉ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023: भारत में आयोजित हो रहे हॉकी विश्वकप में क्यों नहीं खेल रहा पाकिस्तान? पढ़िए कारण