ENG Vs WI: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में चार विकेट से हराकर सीरीज में शानदार आगाज किया है. मैच से पहले ही इंग्लैंड की टीम अपने दूसरे सबसे ज्यादा अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखने की वजह से विवादों में आ गई थी. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि आखिरकार पहले टेस्ट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका क्यों नहीं दिया गया.


कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की लीड ले ली है. होल्डर ने कहा, "इंग्लैंड ने ब्रॉड को नहीं चुना तो मैं हैरान था. उनका रिकार्ड, खासतौर पर टेस्ट में शानदार है और इसे देखते हुए मैं यही सोच रहा था कि इंग्लिश टीम जोफ्रा आर्चर या फिर मार्क वुड में किसी एक को बाहर रखेगी."


ब्रॉड की हो सकती है वापसी


बता दें कि पिछले 8 साल में यह पहला मौका था जब इंग्लैंड की धरती पर खेले गए किसी टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड टीम का हिस्सा नहीं बने. इन आठ सालों में इंग्लैंड की धरती पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 52 टेस्ट खेले थे. टीम से बाहर किए जाने पर ब्रॉड ने गुस्सा भी जाहिर किया.


हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में ब्रॉड की टीम में वापसी हो सकती है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से संकेत दिए गए हैं कि ब्रॉड अभी भी टीम के फ्यूचर प्लान का हिस्सा हैं.


इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट मैच जोए रूट की वापसी होना तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिर रूट खराब फॉर्म में चल रहे डेनली की जगह लेंगे. वहीं खराब प्रदर्शन के बावजूद दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं.


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की जल्द ही होगी मैदान पर वापसी, सामने आई है बड़ी जानकारी