Watch: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया जमकर डांस, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाई होली, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली डांस करते नजर आ रहे हैं जबकि शुभमन गिल मोबाइल में वीडियो बना रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Indian Players Holi: आज पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी कैसे पीछे रहते. दरअसल, विराट कोहली और शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा कई और खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टॉफ नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में सभी बेहद खुश और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मोबाइल में वीडियो बना रहे हैं, जबकि पीछे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली डांस करते नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का डांस...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरव वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पीछे से विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों पर रंग-गुलाल डाल रहे हैं. बताते चलें कि भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं. टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है.
Indian players celebrating Holi. pic.twitter.com/GSGsQqTDkZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2023
अहमदाबाद में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट
भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 9 विकेट से हराया था. हालांकि, भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में कंगारूओं को शिकस्त दी थी. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी, जबकि कंगारू टीम सीरीज 2-2 से बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-