Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर खेली होली, कप्तान रोहित ने सभी को लगाया रंग, सामने आया वीडियो
Holi Celebration In Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी टेस्ट मैच से पहले जमकर होली खेली है. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा सभी को खूब रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर खेली होली, कप्तान रोहित ने सभी को लगाया रंग, सामने आया वीडियो Holi Celebration Indian Cricket Team Rohit Sharma Celebrate holiwith Virat Kohli Ishan Kishan KL Rahul Ravindra Jadeja Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर खेली होली, कप्तान रोहित ने सभी को लगाया रंग, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/01da10b0f0080a713173bc278334cd771678260227986428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi Celebrations : पूरे भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम कैसे पीछे रह सकती है. टीम इंडिया 9 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाली है और उसके लिए टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. ऐसे में मैच से ठीक एक दिन पहले अगर होली मनाने का मौका मिल जाए तो पूरा मूड अच्छी तरह से रिफ्रेश हो ही जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम ने भी मैच के एक दिन पहले जमकर होली खेली है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर इंडियन टीम के होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित ने पहले ड्रेसिंग रूम में सभी को रंग लगाया और फिर बस में भी जमकर होली खेली.
रोहित ने सभी के साथ जमकर खेली होली
कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के तमाम सपोर्ट स्टाफ को रंग लगाया और उसके बाद सूर्याकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल को भी कप्तान ने रंग से नहला दिया. इन सभी खिलाड़ियों ने रोहित को भी जमकर रंग लगाया. वीडियो में सभी खिलाड़ी ईशान किशन को एक साथ रंग लगाते हुए दिख रहे हैं, जिसके बाद ईशान कैमरे पर सभी को हैप्ली होली की शुभकामनाएं भी देते हुए नजर आ रहे हैं.
उसके बाद सभी खिलाड़ी बस में गए, जहां रोहित ने विराट कोहली को खूब रंग लगाया, उसके बाद रविंद्र जडेजा पर रंगों की बरसात की, जडेजा ने भी विराट को रंग में नहलाया और फिर सभी खिलाड़ी एक दूसरे को रंग लगाते हुए अमिताभ बच्चन के एक लोकप्रिय होली सॉन्ग 'रंग बरसे' पर डांस करने लगे. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस 1 मिनट 45 सेकेंड की वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया ने अहमदाबाद मैच से पहले जमकर होली खेली है और वह मैच में जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
चौथे मैच के लिए तैयार टीम इंडिया
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को पहले दो मैचों में जीत मिली थी और तीसरे यानी इंदौर टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब बारी अहमदाबाद की है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है, अगर इंडिया अहमदाबाद टेस्ट मैच जीत जाती है तो न सिर्फ सीरीज पर कब्जा कर पाएगी बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी पक्का करने में कामयाब हो जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)