नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले टी20 मैच को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि 19 मार्च को होने वाले मैच की सुरक्षा के लिये केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘यदि हिमाचल प्रदेश सरकार सुरक्षाबल की मांग करती है तो हम देंगे.’’ भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले मैच पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं चूंकि हिमाचल के पूर्व सैनिक जनवरी में पठानकोट पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर इस मैच का विरोध कर रहे हैं.
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी सरकार इस मैच की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर सकती.
पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फुलप्रूफ सुरक्षा के लिये बीसीसीआई को पत्र लिखा था.