एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
EXCLUSIVE: हॉन्ग-कॉन्ग के भारतीय मूल के कप्तान अंशुमन रथ को भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम आज से हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ अपने एशिया कप 2018 के अभियान का आगाज़ करने उतरेगी. हॉन्ग-कॉन्ग के मुकाबले में भारतीय टीम बेहद मजबूत है और उसकी कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जल्दी से जीतकर कल खेले जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी करे.
भारतीय क्रिकेट टीम आज से हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ अपने एशिया कप 2018 के अभियान का आगाज़ करने उतरेगी. हॉन्ग-कॉन्ग के मुकाबले में भारतीय टीम बेहद मजबूत है और उसकी कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जल्दी से जीतकर कल खेले जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी करे.
लेकिन आज के इस मुकाबले से ठीक पहले हॉन्ग-कॉन्ग के भारतीय मूल के कप्तान अंशुमन राठ ने वाह क्रिकेट/एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में भारत को कड़ी टक्कर देने की बात कही है.
अंशुमन ने वाह क्रिकेट संवाददाता जीएस विवेक से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश है कि वो भारत के खिलाफ और इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें. जिससे कि वो अपना खोया हुआ मुकाम हासिल कर सकें.
इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही भारत के खिलाफ बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है लेकिन आखिर में हमें हमेशा अपने देश के लिए खेलना है. हॉन्ग-कॉन्ग के लिए खेलना हमेशा हमें गर्व महसूस करवाता है.''
वाह क्रिकेट से बातचीत में अंशुमन में अपने ड्रेसिंग रूम के हल्के-फुल्के पलों के बारे में भी बताया और कहा कि ''प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ अच्छी बातचीत की वजह से सभी खिलाड़ियों ने मेरी टांग खिंचाई की. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान मूल के कुछ खिलाड़ियों के साथ भी हुआ. लेकिन ये सब इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.''
इसके साथ ही अंशुमन ने आईपीएल में खेलने की अपनी मंशा भी ज़ाहिर कर दी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
ऐस्ट्रो
Advertisement