IND vs HK: हॉन्ग कॉन्ग टीम ने खास संदेश के साथ विराट को गिफ्ट की जर्सी, किंग कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग से मैच के बाद विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उन्हें हॉन्ग कॉन्ग टीम से मिले एक तोहफे की है.
Virat Kohli: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार को भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से था. इस मैच में भारत ने 40 रन से जीत दर्ज की. मैच के बाद हॉन्ग कॉन्ग टीम (Team Hong Kong) ने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्पेशल गिफ्ट दिया. विराट ने इस गिफ्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
टीम हॉन्ग कॉन्ग से विराट को जो गिफ्ट मिला है, वह एक जर्सी है. इस पर विराट के लिए एक खास संदेश भी लिखा गया है. हॉन्ग कॉन्ग टीम के विकेटकीपर स्कॉट मैक्किनी की जर्सी पर टीम हॉन्ग कॉन्ग की ओर से लिखा गया है, 'एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद विराट. हम आपके साथ खड़े हैं. अभी कई अतुलनीय दिन आने बाकी हैं. स्ट्रेंथ और प्यार के साथ...टीम हॉन्ग कॉन्ग' विराट ने जैसे ही यह तोहफा पाया, उन्होंने फौरन इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया. उन्होंने इस खास तोहफे के लिए हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट को धन्यवाद भी कहा.
इस साल का पहला इंटरनेशनल अर्धशतक
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 44 गेंद पर 59 रन की पारी खेली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल विराट का यह पहला अर्धशतक रहा. अपनी इस पारी में विराट ने तीन छक्के भी जड़े. एशिया कप 2022 अब तक विराट के लिए अच्छा साबित हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 34 गेंद पर 35 रन की पारी खेली थी. फिलहाल वह एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
1000+ दिन से नहीं लगी है शतक
लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट के लिए यह दोनों पारी सुकून देने वाली रही हैं. बता दें कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट लंबे अरसे से बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें शतक बनाए बिना भी 1000 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. ऐसे में पाक और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ इन पारियों से विराट के आत्मविश्वास हासिल करने की उम्मीद की जा रही है. संभव है कि आने वाले दिनों में वह और भी बड़ी पारियां खेल जाएं.
यह भी पढ़ें...
David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट