मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड चाहते हैं कि हार्दिक पंड्या आईपीएल से पहले कुछ मैच जरूर खेलें. हार्दिक पंड्या फिलहाल चोट से उभर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. बॉन्ड जल्द ही मुंबई जाएंगे और फ्रैंचाइजी से पंड्या को लेकर बात करेंगे. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही पूरे आत्मविश्वास के साथ वापसी करेंगे.
बॉन्ड ने कहा कि, '' मुझे उम्मीद है कि आईपीएल से पहले वो कुछ क्रिकेट जरूर खेलें. क्योंकि हमेशा ऐसा बेहतर होता है कि आम मैदान पर आने से पहले कुछ तैयारी और अपने गेम को समझें. उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि वो वापस नहीं आएंगे. वो टी20 को देखते हुए वापसी करेंगे.''
बता दें कि पंड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नेट सेशन में खूब मेहनत कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें सीधे बल्ले से अभ्यास किया. अगर उनके अपडेट की बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका दौरे या फिर आईपीएल में वापसी कर सकते हैं.
इससे पहले पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. पंड्या की सर्जरी अक्टूबर के महीने में हुई जहां वो लोवर बैक की इंजरी से जूझ रहे थे.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा- 'आशा है कि पंड्या IPL से पहले थोड़ा क्रिकेट जरूर खेलेंगे
ABP News Bureau
Updated at:
18 Feb 2020 05:52 PM (IST)
पंड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नेट सेशन में खूब मेहनत कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें सीधे बल्ले से अभ्यास किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -