वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


हालांकि भारतीय टीम के लिए यह जीत आसान नहीं रही और मैच के बाद भारत के सामने आई मुश्किल स्थिति पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वे गलतियों से सीखेंगे.


वेस्टइंडीज की ओर से बनाए गए कुल 110 रनों के बाद भारत आठवें ओवर में 45 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था. हालांकि, बाद में दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और के एल राहुल एवं पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई.


टॉप ऑर्डर में शिखर धवन का बल्ला एक बार खामोश ही रहा और वह तीन रन बनाकर ओशिएन थॉमस का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और छह रन के स्कोर पर थॉमस की गेंद पर बोल्ड गए.


मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत जल्दबाजी दिखाते हुए एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए जबकि केएल राहुल ने 16 रनों की पारी खेली. वहीं मनीष पांडे ने 19 रनों का योगदान दिया.


रोहित ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि वेस्टइंडीज की ओर से बनाए गए रनों का पीछा करना आसान नहीं है. उम्मीद है कि हम इन गलतियों से सीखेंगे.’’