कुलदीप यादव होटल के गलियारे में जहां पंत को गेंदबाजी से विकेटकीपिंग करवा रहे थे तो वहीं पंत भी ग्ल्व्स के साथ गेंद जहां जहां घूम रही थी वहां वहां अपना हाथ लेकर जा रहे थे. पंत ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, ''कहां? कब? क्या? कौन?....माफ करिएगा...सिर्फ मैं ही जानता हूं क्यों.''
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज से खेला जाएगा ये मुकाबला क्विन्स पार्क में होगा. पहला मैच गयाना में हुआ था जो पूरी तरह से धुल गया था. ये मैच सिर्फ 13 ओवर तक ही हो पाया था. तीसरा और फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा.
रिषभ पंत ने जब पिछले मैच में 65 रनों की पारी खेली थी तो उन्होंने अपने नाम दो रिकॉर्ड भी दर्ज किए थे. पंत पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 22 साल की उम्र से पहले ही दो अर्धशतक मार दिए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज का 42 में 65 रन का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है. इससे पहले 56 रन धोनी का था जो उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंग्लुरू में बनाए थे.