नई दिल्ली/कैंडी: भारतीय क्रिकेट टीम आज से श्रीलंका में ट्राएंगुलर सीरीज़ का आगाज़ करने जा रही हैं. जिसमें आज टीम इंडिया की पहली टक्कर श्रीलंका के साथ है. लेकिन श्रीलंका में मौजूद टीम इंडिया के फैंस और सुरक्षा को लेकर बुरी खबर सामने आई है.


श्रीलंका से बड़ी खबर आ रही है कि कैंडी इलाके में मुस्लिम और बौद्ध सिंहला आबादी के बीच दंगे हो रहे हैं । जिसकी वजह से इस इलाके का माहौल एकदम खराब हो गया है. दोनों समुदाय के बीच हिंसा को देखते हुए श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है. ये इमरजेंसी 10 दिनों के लिए लगाई गई है.


हालांकि श्रीलंका में सबसे ज्यादा खराब हालात इस समय कैंडी में हैं. जबकि भारतीय टीम अभी कोलंबो में हैं. जहां आज शाम को श्रीलंका और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है.


इस ट्राई सीरीज़ में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 6 मार्च से लेकर 16 मार्च तक कुल 7 मुकाबले खेले जाने हैं. जो की सभी कोलंबो में खेले जाएंगे. दंगो से सबसे ज्यादा प्रभावित कैंडी से कोलंबो शहर की दूरी लगभग 130 किलोमीटर है.


भारतीय टीम इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या की गैर-हाजिरी में खेलने गई है. जहां पर टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. श्रीलंका के मौजूदा हालात के बाद अभी तक बीसीसीआई या श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान अभी सामने नहीं आया है. जिससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि निदाहास ट्राई सीरीज़ अपने समय से खेली जाएगी.