Afghanistan vs Sri Lanka: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सोमवार रात अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को सात विकेट से धूल चटा दी. श्रीलंका से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने शानदार एप्लीकेशन और टेंपरामेंट पेश किया. अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. अपनी पारी में वे एक बार भी हड़बड़ाए नहीं और पेशंस के साथ बल्लेबाजी की और बीच-बीच में आक्रामक रुख भी अपनाया.
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराने के बाद सेमीफाइनल का दावा भी ठोक दिया है. अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 6 मैचों में उसके अब छह अंक हो गए हैं. वहीं श्रीलंका छठे और पाकिस्तान सातवें नंबर पर खिसक गई है.
श्रीलंका के 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह ओमरजई की 63 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (74 गेंद में नाबाद 58, दो चौके, एक छक्का) के साथ उनकी चौथे विकेट की 111 रन की अटूट साझेदारी से 45.2 ओवर में तीन विकेट पर 242 रन बनाकर जीत दर्ज की. हशमतुल्लाह ने इससे पहले रहमत शाह (62) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. वहीं श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 48 रन देकर दो विकेट चटकाए.
श्रीलंका की टीम इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (34 रन देकर चार विकेट) और स्पिनर मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49.3 ओवर में 241 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली. निचले क्रम में महेश तीक्षना ने 29 जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान ने पहले ओवर में ही रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया जबकि टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था. उन्हें मदुशंका ने बोल्ड किया. सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (39) और रहमत शाह ने इसके बाद 73 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. जादरान ने मदुशंका पर पारी का पहला चौका जड़ा जबकि रहमत ने कासुन रजिता की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. जादरान ने भी रजिता की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. अफगानिस्तान के रनों का अर्धशतक 10 ओवर में पूरा हुआ.
जादरान और रहमत ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और रन गति को बनाए रखा. मेंडिस ने एक बार फिर मदुशंका पर भरोसा जताया और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए उछाल लेती गेंद पर जादरान को थर्ड मैन पर दिमुथ करूणारत्ने के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 57 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा और 39 रन बनाए.
रहमत और हशमतुल्लाह ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को आगे बढ़ाया. हशमतुल्लाह ने दुष्मंता चमीरा पर छक्का जड़ा. अफगानिस्तान के रनों का शतक 22वें ओवर में पूरा हुआ. रहमत ने महेश तीक्षना पर चौके और फिर चमीरा पर एक रन के साथ 61 गेंद में 25वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा पर चौके से कप्तान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, लेकिन रजिता की गेंद पर मिड ऑन पर करूणारत्ने को कैच दे बैठे.
इससे एक गेंद पहले बैकवर्ड प्वाइंट पर समराविक्रमा ने उन्हें जीवनदान दिया था. उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे. अजमतुल्लाह शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. उन्होंने तीक्षना और चमीरा पर छक्के मारने के बाद मदुशंका की गेंद को भी बाउंड्री के पार भेजा.
अफगानिस्तान को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी और उसे इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. हशमतुल्लाह ने इस बीच मदुशंका की गेंद पर एक रन के साथ 67 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि अजमतुल्लाह ने रजिता पर एक रन के साथ 50 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के लिए निसांका अच्छी लय में दिखे. कुसाल परेरा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को हालांकि अफगानिस्तान की सटीक गेंदबाजी के सामने जूझना पड़ा.
फारूकी ने छठे ओवर में करूणारत्ने को LBW करके अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई. मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. करूणारत्ने ने 15 रन बनाए.
निसांका और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. निसांका ने 13वें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर शानदार चौका मारा. निसांका हालांकि जब अपने पांचवें अर्धशतक के करीब थे तब तेज गेंदबाज अजमत ओमरजई की गेंद पर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच दे बैठे. उन्होंने 60 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे और 46 रन बनाए.
अफगनिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और रन गति कभी पांच रन प्रति ओवर से अधिक नहीं हुई. मुजीब, अपना 100वां वनडे खेल रहे राशिद खान (50 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.
समराविक्रमा और मेंडिस पर रन गति बढ़ाने का दबाव साफ दिखा. कप्तान मेंडिस अंतत: बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मुजीब की गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को कैच दे बैठे. मुजीब ने इसके बाद समराविक्रमा को पगबाधा करके 30वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 139 रन किया.
चरिथ असालंका (22), धनंजय डिसिल्वा (14) और दुष्मंता चमीरा (01) प्रभावी पारियां खेलने में नाकाम रहे लेकिन मैथ्यूज और तीक्षना ने आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.