T20 WC NZ vs AFG: अफगानिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे भारतीय, लेकिन टीम इंडिया को लटका भी सकती है यह जीत
T-20 WC Nz vs AFG : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाले मैच पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. भारतीय फैन इसमें अफगान की जीत की दुआ कर रहे हैं, लेकिन यह जीत भारत को झटका भी दे सकती है.
T-20 WC Nz vs AFG: टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाले मैच पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. इस मैच का रिजल्ट तीन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ करेगा. अगर अफगानिस्तान की टीम आज जीतती है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. यही वजह है कि भारत के क्रिकेट फैंस अफगानिस्तान की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं. पर ऐसा नहीं है कि इस जीत से इंडिया को फायदा ही हो. अफगानिस्तान की जिस जीत के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसक दुआ कर रहे हैं, वो जीत टीम इंडिया को झटका भी दे सकती है. आइए समझते हैं कि इस मैच के रिजल्ट से किस तरह के समीकरण बनेंगे.
अगर न्यूजीलैंड की टीम जीती तो क्या होगा
आज के इस मैच में अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अभी न्यूजीलैंड के 6 पॉइंट हैं और इस जीत के साथ उसके 8 पॉइंट हो जाएंगे. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फिर किसी रन रेट की जरूरत नहीं होगी. जबकि उसकी जीत से अफगानिस्तान के साथ-साथ इंडिया भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. उसके लिए फिर नामीबिया से होने वाले मैच का महत्व नहीं रहेगा.
अगर अफगानिस्तान की टीम जीते तो क्या होगा
अगर इस मैच में अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी हद तक बन जाएंगे, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचना पूरी तरह से तय नहीं होगा. इसके लिए दो बातें खास महत्वपूर्ण होंगी. क्योंकि इस जीत के साथ अफगानिस्तान के 6 पॉइंट हो जाएंगे और इंडिया अगर नामीबिया को हरा दे तो उसके भी 6 पॉइंट हो जाएंगे. ऐसे में अफगानिस्तान और इंडिया में से वो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जिसका रन रेट बेहतर होगा. अभी तक नेट रन रेट के मामले में इंडिया काफी आगे है. अब आज ये जरूरी है कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को कम अंतर से हराए. अगर अफगानिस्तान बड़े अंतर से जीत जाती है, तो इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है और उसे नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. इसके बाद जिसका रन रेट अच्छा होगा वो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न
T20 WC NZ vs AFG: क्या कहते हैं अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के आंकड़े, भारत सेमीफाइनल खेलेगा या नहीं