Asia Cup Online Tickets: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए फैंस टिकट कहां और कैसे ले सकते हैं?


फैंस ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?


एशिया कप के जो मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, उन मैचों की टिकट शनिवार यानि आज से उपलब्ध हों जाएंगे. ऑनलाइन टिकटों की कई कैटेगरी हैं, जैसे वीआईपी, प्रीमियर और नॉर्मल टिकट. शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया कि शनिवार से एशिया कप मैचों के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. क्रिकेट फैंस pcb.bookme.pk पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान में तकरीबन 15 साल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस कारण टिकटों की कीमत साधारण रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस स्टेडियम आ सकें.


श्रीलंका में होने वाले मैचों के टिकट कब से मिलेंगे?


एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन श्रीलंका में जो मुकाबले होंगे, उनके टिकट फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. बहरहाल, श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों के टिकट कब से उपलब्ध होंगे, यह अब तक साफ नहीं है. एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंकाई सरजमीं पर 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच, जानिए वजह


IND vs WI: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत