Anil Kumble On Rohit Sharma: रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक सबसे सफल कप्तान रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कुल 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. रोहित शर्मा 2013 से मुंबई की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था? पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने इस बारे में दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कैसे और क्यों रोहित शर्मा फेंचाइज़ी का कप्तान बनाया गया था. 


इस तरह से रोहित शर्मा को मिली थी मुंबई इंडियंस की कमान


2013 में अनिल कुंबले मुंबई इंडियंस के मेंटोर थे. इससे पहले उन्होंने 3 साल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था. उस वक़्त जॉन राइट मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे. अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर इस रोचक कहानी का खुलासा किया. उन्होंने बात करते हुए कहा, “हमें आईपीएल 2013 में 4-5 मैचों हार मिली थी. मैंने और जॉन राइट ने रोहित शर्मा से पूछा था कि क्या आप मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहेंगे. रोहित ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि वो टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.”


दिग्गज ने आगे कहा, “इसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो बतौर कप्तान शानदार रहे हैं और अब तक उन्होंने सबसे ज़्यादा आईपीएल जीते हैं." रोहित शर्मा से पहले रिकी पोंटिंग टीम की कमान संभाल रहे थे. लेकिन उनकी कप्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी. इसी के चलते टीम में कप्तान बदला गया था. 


2011 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं रोहित शर्मा


गौरतलब है कि अपनी कप्तानी से 2 साल पहले यानी 2011 से रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 227 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.3 की औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


KL Rahul: ‘बोला था ना बंदे में है दम’, शानदार पारी के बाद हरभजन सिंह ने केएल राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे