Sachin Tendulkar On Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह धीरे-धीरे टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होते जा रहे हैं. भारत के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलने वाले अर्शदीप अब टीम के वनडे सेटअप में भी शामिल होते नजर आ रहे हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. भारत के लिए 2 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके अर्शदीप दिन-ब-दिन खतरनाक गेंदबाज बनते जा रहे हैं. अब सचिन तेंदुलकर ने बताया टेक्निकल तरीके से बताया कि क्यों अर्शदीप सिंह घातक होते जा रहे हैं. 


स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने बताया कि वह कब से अर्शदीप सिंह को फॉलो कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे अर्शदीप अपने अंदर बदलाव ला रहे हैं, जिससे वह घातक गेंदबाज बनते जा रहे हैं. 


सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं एक मैच में (आईपीएल मैच) उन्हें बॉलिंग करते हुए देखा था, जब वह आंद्रे रसेल को बॉलिंग कर रहे थे. उनका एक गेम प्लान बना हुआ था कि ऑफ स्टंप के बाहर उसे वाइड यॉर्कर करना है. वह मुझे परेशान नहीं दिखा. उन्होंने अपना गेम प्लान फॉलो किया. उस दिन से मैं उसे फॉलो करते आ रहा हूं."


दिग्गज तेंदुलकर ने आगे कहा, "शुरू में उनके पास एक ही अंदर वाला बॉल था. लेकिन वह खतरनाक गेंदबाज बने. अभी अगर हम देखें, तो उनकी रिस्ट पोजीशन बहुत अच्छी है. अंदर-बाहर दोनों कर पाते हैं. जब भी कोई अपफ्रंट बॉलर आता है और वह इच्छानुसार स्विंग कर पाता है, तो वह गेंदबाज हमेशा बल्लेबाजों की जिंदगी मुश्किल बनाता है."


फिर आगे बात करते हुए दिग्गज तेंदुलकर ने कहा, "उसने अलग-अलग वेरिएशन डेवलप किए हैं और जब यॉर्कर की बात आती है, तो उन्हें सही लेंथ मिल रही है. यॉर्कर में मैं ये कभी नहीं कहूंगा की स्पीड की जरूरत होती है. यॉर्कर जरूरी नहीं कि 145 से ऊपर की होनी चाहिए. एक अच्छी यॉर्कर 135 की स्पीड पर भी अच्छी यॉर्कर होती है, लेकिन आपको बैट के नीचे लानी होती है. सही लेंथ हिट करिए. बैटर क्रीज पर कहां आगे खड़ा या पीछे खड़ा है या बीच में खड़ा है, उसको पहचानिए और लेंथ को लगातार डालिए. यह कुछ है जो उन्होंने कुछ सालों में डेवलप किया है."  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG Rajkot: हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ गई भारी, अगर ऐसा होता तो जीत जाती टीम इंडिया!