T20 World Cup 2024: फिलहाल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं. इन्हीं में से एक टीम का नाम पापुआ न्यू गिनी भी है, जो ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित एक छोटा सा देश है. पापुआ न्यू गिनी वही टीम है, जिसने इस विश्व कप के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर दी थी. इस देश की क्रिकेट टीम की कहानी बेहद दिलचस्प लेकिन संघर्षपूर्ण भी रही है. यहां आप जानेंगे कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड समेत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी पापुआ न्यू गिनी में क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया था.


2014 में खेला था पहला वनडे मैच


पापुआ न्यू गिनी को वैसे तो साल 1973 से ICC की सदस्यता मिली हुई है, लेकिन इस टीम को 2014 में वनडे क्रिकेट खेलने का स्टेटस मिला था. 8 नवंबर 2014 के दिन पापुआ न्यू गिनी ने अपने पहले वनडे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया था. इस टीम ने आज तक 66 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उसे मात्र 14 बार विजय प्राप्त की है.


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की मदद


बता दें कि 2015 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर की थी. असल में यह टूर्नामेंट दोनों देशों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ था. ऐसे में दोनों देशों ने पापुआ न्यू गिनी में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए करीब 1.67 करोड़ रुपये दान किए. उनके अलावा ICC ने भी इसमें करीब साढ़े 83 लाख रुपये का दान किया था. यह रकम मिलाकर 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चली थी. उस समय फैसला लिया गया कि पापुआ न्यू गिनी के 11 प्रांत में कुल 48 क्रिकेट पिच तैयार की जाएंगी.


पूरे देश में थी केवल एक पिच


चूंकि 2015 के समय पूरे पापुआ न्यू गिनी देश में केवल एक पिच हुआ करती थी. ऐसे में दान की राशि से 48 पिच बनाने को एक बहुत बड़ी मुहिम के रूप में देखा गया. इस टीम की हालत ये थी कि सभी खिलाड़ी किट शेयर किया करते थे. उस समय एंडी बिकेल, टीम के कोच हुआ करते थे, उन्होंने ग्रेग कैम्पबेल को पापुआ न्यू गिनी बुलाकर इस टीम की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस तरह से पापुआ न्यू गिनी टीम वर्ल्ड मैप पर छाप छोड़ने में सफल रही है.


वर्ल्ड कप में 2 मैच हार चुकी है पापुआ न्यू गिनी


पापुआ न्यू गिनी अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मैच खेल चुकी है. पहली भिड़ंत में असद वाला की कप्तानी में टीम को वेस्टइंडीज को करीबी मुकाबले में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरे मैच में उसे यूगांडा के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. अभी उसके ग्रुप स्टेज में 3 मैच बाकी हैं और टीम को सुपर-8 की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK T20 WORLD CUP: क्या होती है ड्रॉप इन पिच? क्यों भारत-पाक मैच से पहले इसे लेकर हो रहा बवाल