Virender Sehwag: नजर कमजोर होने पर बल्लेबाज को आउट करना हो जाता है आसान, जानें कैसे गेंदबाज उठाते हैं फायदा
Virender Sehwag Viral Interview: वीरेन्द्र सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह गेंदबाज बल्लेबाजों की नजरें कमजोर होने का फायदा उठाते हैं.
Virender Sehwag On Week Eyes: वीरेन्द्र सहवाग अपने जमाने के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. भारत के लिए टेस्ट मैचों में वीरेन्द्र सहवाग ने 2 बार तिहरा शतक बनाने का कारनामा किया. इसके अलावा कई बड़े रिकॉर्ड्स वीरेन्द्र सहवाग के नाम दर्ज हैं. अब पूर्व भारतीय ओपनर ने बड़ा खुलासा किया है. वीरेन्द्र सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह गेंदबाज बल्लेबाजों की नजरें कमजोर होने का फायदा उठाते हैं. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग ने बताया कि एक बार बल्लेबाजों की नजरें कमजोर हो जाने पर गेंदबाजों के लिए आउट करना आसान हो जाता है.
सोशल मीडिया पर वीरेन्द्र सहवाग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह क्रिकेट के इस अनछुए पहलु पर अपनी बात रख रहे हैं. वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि वक्त के साथ बल्लेबाजों की नजरें कमजोर होती जाती हैं. एक वक्त आने पर नजरें इतनी कमजोर हो जाती हैं कि गेंदबाजों के लिए काम आसान हो जाता है. इसके बाद वह कमजोर नजरों का फायदा उठाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर वीरेन्द्र सहवाग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा वीरेन्द्र सहवाग का इंटरनेशनल करियर
बताते चलें कि वीरेन्द्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों के अलावा 251 वनडे और 19 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 4934 की एवरेज से 8586 रन बनाए. इस फॉर्मेट में वीरेन्द्र सहवाग के नाम 23 शतक के अलावा 6 दोहरा शतक और 2 तिहरा शतक दर्ज है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में वीरेन्द्र सहवाग ने 104.34 की स्ट्राइक रेट और 35.06 की एवरेज से 8273 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 15 शतक और 1 दोहरा शतक के अलावा 38 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए 19 टी20 मैचों में वीरेन्द्र सहवाग ने 145.39 की स्ट्राइक रेट और 21.89 की एवरेज से 394 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-