RCB और पाकिस्तान जैसा हो गया टीम इंडिया का हाल, WTC फाइनल के लिए अब ये हारे और वो जीते पर टिका मामला
WTC Final Qualification Scenarios: भारतीय टीम की हालत फिलहाल RCB और पाकिस्तान जैसी है, जो ब्रिसबेन टेस्ट के परिणाम के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहेगी.
India WTC Final Qualification Scenario: करीब 2 महीनों पहले तक कितने सोचा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस रोमांचक बन चुकी होगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीम हैं जिनमें से कोई 2 ही फाइनल में जगह बना पाएंगी. वहीं पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंका के फाइनल में जाने की उम्मीद ना के बराबर है. अब ब्रिसबेन में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की हालत को देख टीम इंडिया के फाइनल में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है.
ब्रिसबेन टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा है, इसलिए यह संभवतः ड्रॉ की ओर अग्रसर है. चूंकि इस मैच का परिणाम भारत के पक्ष में आना अब लगभग असंभव है. मुकाबला ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलेंगे, जिससे भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का भी पॉइंट्स प्रतिशत थोड़ा कम हो जाएगा. समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि ब्रिसबेन टेस्ट अगर ड्रॉ रहा तो टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. ठीक उसी तरह जैसे IPL 2024 में RCB और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के साथ हुआ था.
WTC फाइनल की राह मुश्किल
यदि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होता है टीम इंडिया को सुनिश्चित करना होगा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने अगले दोनों मैच हर हाल में जीते. अगर भारत मेलबर्न और सिडनी टेस्ट को भी जीत लेता है तो उसका पॉइंट्स प्रतिशत अधिकतम 60.53 तक जा सकता है. यह प्रतिशत रोहित एंड कंपनी को फाइनल तक ले जाने में काफी साबित होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया आगामी टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराने पर भी इस पॉइंट्स प्रतिशत से आगे नहीं जा पाएगा.
बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका फिलहाल टेबल टॉपर है और उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट में सिर्फ एक जीत दर्ज करनी है. अफ्रीका के फाइनल में जाने की सबसे अधिक संभावनाएं हैं. इसलिए सभी समीकरणों पर गौर किया जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही खिताबी भिड़ंत में प्रवेश कर पाएगा.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup: विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की किरकिरी, अब नेपाल ने चटाई धूल; हर तरफ हो रही थू-थू