World Test Championship 2023-25 Final Equation For India: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बहुत अहम है. 2023-25 चक्र के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अब तक टीम इंडिया अव्वल नंबर पर मौजूद है, लेकिन फिर भी टीम को फाइनल में जगह हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत होगी. 


तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कितने मुकाबले जीतने की जरूरत होगा और किन सूरतों में टीम इंडिया को दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर होना पड़ेगा. 


बिना झंझट फाइनल में पहुंचने के लिए 


स्टार स्पोर्ट्स के जरिए जारी किए गए समीकरण के मुताबिक, टीम इंडिया को बिना किसी झंझट यानी दूसरी टीमों पर निर्भर हुए बगैर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह हासिल करनी है, तो 5-0, 4-1, 4-0 या फिर 3-0 से जीत हासिल करनी होगी. इन सूरतों में टीम इंडिया डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. 


बाकी टीमों पर निर्भर होनी की स्थिति


अगर टीम इंडिया सीरीज में 3-1 या 3-2 से जीत हासिल करती है, तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ भी करवा लेती है, तब भी उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पर निर्भर होना पड़ेगा. 


लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाना चाहेगी टीम इंडिया


बता दें कि अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो संस्करण खेले जा चुके हैं. दोनों ही बार टीम इंडिया ने फाइनल में जगह हासिल की है. ऐसे में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार भी फाइनल में कदम रखना चाहेगी. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने अब तक एक भी फाइनल में जीत नहीं हासिल की. टीम इंडिया को पहली बार फाइनल में न्यूजीलैंड से और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी से रोहित शर्मा कितना खुश? जवाब जानकार चौंक जाएंगे आप