एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए कल करो या मरो वाला मैच, न्यूजीलैंड को हराने के लिए अपनाने होंगे ये 3 पैंतरे
IND vs NZ: टी-20 विश्वकप में भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से कल है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
India vs new zealand: टीम इंडिया के लिए टी-20 विश्वकप का आगाज अच्छा नहीं रहा. पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार व ग्रुप में दूसरी टीमों के अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया की आगे की राह मुश्किल हो गई है. अब इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से कल है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. कीवी टीम को हराने के लिए टीम टीम इंडिया को पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. आइए जानते हैं 3 पैंतरे जिनसे विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड को मात दे सकती है.
- हार्दिक पांड्या की जगह इशान किशन – हार्दिक पांड्या का मौजूदा फॉर्म ठीक नहीं है. वह टीम में ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, लेकिन पिछले 1 साल से इंजरी की वजह से वह बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह किसी प्योर बल्लेबाज को खिलाना ज्यादा बेहतर हो सकता है. बल्लेबाजी के लिए टीम में सबसे बेहतर विकल्प इशान किशन हो सकते हैं. उनका मौजूदा फॉर्म अच्छा है और वह तेज बल्लेबाजी करते हैं. टी-20 में तेज स्कोर ही मायने रखता है.
- मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर – पिछले मैच में लगभग हर बॉलर ने निराश किया था. लेकिन सबसे ज्यादा निराश भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने किया था. क्योंकि भुवनेश्वर में दोनों तरफ बॉल स्विंग कराने की क्षमता है और वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में रहना जरूरी है. हालांकि टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका देना चाहिए. शार्दुल के आने से बैटिंग का विकल्प भी मिल जाएगा. वह बल्लेबाजी में भी लगातार अच्छा कर रहे हैं.
- वरुण चक्रवर्ती की जगह आर. अश्विन ज्यादा बेहतर विकल्प – पिछले मैच में टीम ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था. उन्होंने बॉलिंग से काफी निराश किया. टीम में अश्विन जैसे अनुभवी स्पीनर की जगह वरुण को मौका देने के फैसले की आलोचना भी हुई. ऐसे में इस मैच में अश्विन को मौका देना जीत की दावेदारी को और मजबूत कर सकता है. दरअसल अश्विन भी थोड़ी बहुत बैटिंग कर लेते हैं, ऐसे में टीम को इसका फायदा मिल सकता है. टीम की बैटिंग डैप्थ मजबूत होगी और इससे रन चेज करने की स्थिति में फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: अहमदाबाद का कप्तान बन सकता है यह दिग्गज, इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ की कमान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion