Pakistan Team Chances for World Cup Semi Finals: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हो गई. इस मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है. वहीं इसके बाद पाकिस्तान टीम के लिए वर्ल्ड कप में आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान की टीम अभी भी कैसे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में अभी पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. अपने पहले मुकाबले में भारत और दूसरे में जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान को अब अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे. हालांकि तब भी पाकिस्तान का सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं होगा.


इन तीन मैचों में जीत के बाद भी पाकिस्तान को किस्मत का सहारा चाहिए होगा और यह उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम अपने तीन मैचों में से दो मैच हार जाए. अगर जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने दोनों मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान टीम तीन मैच जीतने के बाद भी सिर्फ 6 अंक तक ही पहुंच पाएगी.


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को अभी टीम इंडिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड से भिड़ना है. वहीं पाकिस्तान को हराने वाली जिम्बाब्वे को भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश का सामना करना है. ऐसे में पाक टीम और उनके फैंस यही दुआ करेंगे कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे अपने तीन में से दो मुकाबले हार जाए. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज जो स्थिति पाकिस्तान की है ठीक वैसी ही कंडीशन टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रही थी. जहां टीम इंडिया अपने अंत के तीन मुकाबले जीत गई थी पर वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.


प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप बी में टीम इंडिया टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दोनों मुकाबले जीत चुकी है. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक तरीखे से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को बड़े अंतर से हराया था. इन दो मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया 4 प्वाइंट के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दो मुकाबले में तीन प्वाइंट है और वह क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं और सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.  


यह भी पढ़ें:


PAK vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद रमीज़ राजा पर भड़के मोहम्मद आमिर, बोले- छुटकारा पाने का वक़्त आ गया


PAK vs ZIM: PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से बेहद निराश दिखे पाक ऑलराउंडर शादाब खान, रोते हुए वीडियो वायरल