Ramiz Raja on Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी के दावे पर भड़के रमीज राजा, कहा- आप सोच भी कैसै सकते हैं PCB शाहीन को...
Ramiz Raja: पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें अफरीदी ने यह कहा था कि शाहीन अपने पैसे से इलाज करा रहा है.
Ramiz Raja on Shaheen Shah Afridi Treatment: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी को टीम में जगह दी है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से एक महीना पहले ही शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की फिटनेस को लेकर नया विवाद सामना आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर शाहीन शाह अफरीदी के इलाज के लिए पैसे नहीं देने का आरोप पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लगाया था. वहीं अब उनके इन दावों पर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है.
रमीज राजा ने अफरीदी को लताड़ा
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पीसीबी के ऑफिशियल यूट्यबब चैनल में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप यह सोच भी कैसे सकते हैं कि शाहीन अफरीदी को पीसीबी अस्वीकार करेगा. यह मेरी समझ से बाहर है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण विवाद है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान मोहम्मद रिजवान की तबियत खराब हुई थी तो हमारे डॉक्टर्स के पैनल में पूरी जान लगाते हुए यह सुनिश्चित किया था कि वह फाइनल में खेले.
हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे प्लेयर्स है हम उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. रमीज ने कहा कि उनके रहने को लेकर या होटल के कमरे से संबंधित कुछ समस्या रही होगी, लेकिन हमने निश्चित रूप से शाहीन अफरीदी को बीच मझदार में नहीं छोड़ा है.’ इससे पहले पीसीबी ने यह बताया था कि लंदन में शाहीन शाह अफरीदी रिहैब में शानदार काम कर रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे. पीसीबी हमेशा से अपने प्लेयर्स के इलाज और रिहैब का पूरा इंतजाम करती है.
शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर लगाया था आरोप
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शाहीन अफरीदी अपने पैसे से फ्लाइट लेकर इंग्लैंड गए और वहां वो अपने पैसे खर्च करके रह रहे हैं. मैंने शाहीन अफरीदी के लिए वहां डॉक्टर का प्रबंध किया और शाहीन ने उससे संपर्क किया. पीसीबी इस पूरे मामले में कुछ भी नहीं कर रहा है. जहां तक मुझे पता है शाहीन अपने आप ही वहां सबकुछ कर रहा है.''
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: सुनील नरेन ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, कोहली के साथ तुलना पर दिया जवाब
IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच