Shoaib Akhtar Support Hasnain: द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउथर्न ब्रेव के लिए खेल रहे मार्स स्टोइनिस पाकिस्तान के युव तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की एक शार्ट बॉल पर आउट हो गए थे. आउट होकर जब वह पवेलियन के ओर लौट रहे थे तो उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए थे और उनके बॉलिंग की नकल उतारी थी. अब यह मामला शांत होने के जगह पर और भी बढ़ता जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मार्कस स्टोइनिस पर जमकर भड़ास निकालते हुए हसनैन का समर्थन किया है.


शोएब ने स्टोइनिस पर निकाली भड़ास
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मार्कस स्टोइनिस के एक्शन पर एतराज जताया है. उन्होंने इस पूरी घटना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि द हंड्रेड 2022 के दौरान मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन के संबंध में मार्कस स्टोइनिस द्वारा शर्मनाक हरकत. आपको यह करने की हिम्मत कैसे हुई निश्चित रूप से ICC इसके बारे में चुप रहता है. किसी भी खिलाड़ी को ऐसी चीजें करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए खासतौर पर जब वह खिलाड़ी पहले से ही क्लियर है. वहीं पाकिस्तानी लेजेंड का समर्थन के लिए गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने शोएब अख्तर को शुक्रिया कहा है.




क्या है पूरा मामला
दरअसल, द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउथर्न ब्रेव के लिए खेल रहे मार्स स्टोइनिस पाकिस्तान के युव तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की एक शार्ट बॉल पर आउट हो गए थे. आउट होकर जब वह पवेलियन के ओर लौट रहे थे तो उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर आरोप लगाए थे. हालांकि मार्कस के इस घटना के बाद औपचारिक रूप से कोई सजा नहीं दी जाएगी. इस मैच में स्टोइनिस ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी. इस वजह से मैच रेफरी ने स्टोइनिस को बुलाया भी था. हालांकि उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें:


Ravi Shastri को लेकर दिनेश कार्तिक बोले- वो असफलता बर्दाश्त नहीं करते थे


Babar Azam: वनडे में आग उगल रहा बाबर आजम का बल्ला, हाशिम अमला का तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड