T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकती है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया? जानिए सभी समीकरण
Australian Team: ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा. उन्हें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिल रही है.
![T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकती है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया? जानिए सभी समीकरण How Defending Champion Australia will Reach in T20 WC 2022 Semifinal know all the equations here T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकती है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया? जानिए सभी समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/e7048f378a9d112ef02fd4f27c1da2851667486850972127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia Chances For T20 WC Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. अभी तक इस वर्ल्ड कप के सुपर-12 के दोनों ग्रुप ए और ग्रुप बी से यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ग्रुप ए की बात करें तो यहां प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तीनों के 5-5 प्वाइंट्स हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस समय -0.304 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है. उनके नेट रन रेट को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं लग रही है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसे अभी भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
पहला समीकरण
ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में उन्हें यह मुकाबला जीतकर पहले 7 अंक पर पहुंचना होगा. इसके बाद उन्हें यह उम्मीद करनी होगी की श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड को हरा दे. अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड टीम के सिर्फ 5 अंक पर ही रह जाएगी और सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो जाएगी. अंकों के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल म
दूसरा समीकरण
ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा कियोकि अगर इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो उसका रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर बेहतर रन रेट करना होगा. तभी वो जाकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं.
तीसरा समीकरण
ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का तीसरा और आखिरी समीकरण यह है कि सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा दे. वहीं इसके बाद अगर इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका को पराजित करे दे और अंत में आयरलैंड की टीम बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त दे. अगर ऐसा होगा तो न्यूजीलैंड टीम के 5 अंक ही रह जाएंगे और 7-7 अंकों के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें:
PAK vs SA: रिव्यू लेते तो नॉट आउट होते नवाज, नियम के हिसाब से रन आउट भी नहीं माने जाते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)