Glenn Maxwell Revealed How He Broke His Leg: ऑस्ट्रेलिया के धांसू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बर्थडे पार्टी में अपनी टांग टूटने की घटना का खुलासा किया है. कंगारू खिलाड़ी का मानना है कि अगले साल भारत के टेस्ट दौरे के लिए उनके फिट होने की संभावना कम है. फिर भी इस खिलाड़ी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. बीते दिनों वह अपने दोस्त के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शरीक हुए थे. जहां उनकी टांग टूटने की घटना हुई. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए.
मैक्सवेल ने खुद किया खुलासा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनप्लेबल पॉडकास्ट से बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, यह घटना एक दोस्त के घर के पिछवाड़े गीली सिंथेटिक घास पर हुई थी. मेरे एक साथी जो मेरे स्कूल टीचर भी हैं. हम किसी बात को लेकर हंस रहे थे और मैंने भागने का नाटक किया. अभी हम तीन या चार कदम चले थे और दोनों एक ही साथ एक ही समय पर फिसल गए. मेरा पैर थोड़ा फंस गया. दुर्भाग्य से मेरा दोस्त सीधे मेरे पैर पर जा गिरा. इस दौरान पैर चटक गया. मैंने इसके हर हिस्से को सुना और महसूस किया. यह काफी दर्दनाक था. मैं चिल्ला रहा था. प्लीज मुझे बताओ कि तुम लोग मजाक कर रहे हो.
भारत के टेस्ट दौरे से बाहर रह सकते हैं मैक्सवेल
इस घटना के बाद मैक्सवेल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उन्हें स्वस्थ होने में कुछ महीने का वक्त लगेगा. ऐसे में वह अगले साल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया कुछ दिन बाद टीम की घोषणा करने वाला है. मैक्सवेल का कहना है कि टीम घोषणा के लिए टाइम लिमिट होती है. मैं इसका हिस्सा नहीं हो पाऊंगा. मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखना होगा कि मैं कितना फिट हूं. अगर मुझे टीम में शामिल किया जाता है तो यह उनके लिए एक जोखिम होगा.
यह भी पढ़ें :
IND vs NZ T20 Live: नेपियर में हो रही है बारिश, मैच पर मंडराए संकट के बादल