नई दिल्ली: टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी विजयी शुरुआत की है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर रनआउट हो गए. रोहित जिस तरह से रनआउट हुए उसे देखकर सबको काफी हैरानी हुई.



दरअसल रोहित भारतीय पारी के पांचवे ओवर में लसिथ मलिंगा की गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. विकेट के बीच दौड़ते हुए रोहित लगभग अपने क्रिज में पहुंच ही चुके थे लेकिन आखिरी वक्त पर बल्ला उनके हाथ से छूट गया और वे क्रीज में पहुंचकर भी आउट हो गए.



अगर कहा जाए कि रोहित की लापरवाही उन्हें ले डूबी तो ये गलत नहीं होगा. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने शानदार प्रर्दशन किया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनकी पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो वे कुछ खास नहीं रही है. इन 10 पारियों में रोहित के बल्ले से सबसे अधिक 11 रन निकले हैं.



कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री साल 2019 में होने वाले वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी में जुट गए हैं. टीम मैनेजमेंट की नजर मैदान पर खिलाड़ियों की 100 फिसदी फिटनेस पर है ऐसे में रोहित शर्मा जैसे अहम खिलाड़ी के लिए यह जरुरी हो जाता है कि वे इस तरह की लापरवाही से बचने की कोशिश करें. 



वीडियो: