Women’s Cricket History: महिला क्रिकेट का डंका आज पूरे दुनिया भर में जमकर बोलता है. अब यह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. महिला क्रिकेट का इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं रहा है. इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. हालांकि इतने संघर्ष के बाद भी महिला क्रिकेट को पुरुषो की तुलना में कम तव्ज्जों ही मिलती है. ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको महिला क्रिकेट इतिहास के बारे में जानकारी देंगे और इसका पहला मुकाबला कब खेला गया यह बताएंगे.


कब खेला गया पहला मैच
क्रिकेट के इतिहास में महिलाओं का पहला मैच 26 जुलाई 1745 को खेला गया था. हालांकि ऑफिशियल आंकड़ो के अनुसार 1887 में यॉर्कशायर में पहला क्रिकेट क्लब बनकर सामने आई. जिसके 3 साल के बाद पहली महिला क्रिकेट टीम बनीं. पहली महिला क्रिकेट टीम का नाम इंग्लैं ‘लेडी क्रिकेटर’ रखा गया था. इस टीम के बनने के साथ ही दुनिया में महिला क्रिकेट की शुरुआत हुई. आगे जाकर यह अन्य देशों में पहुंचा और वहां क्रिकेट महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय होने लगा. देखते ही देखते यह कई देशों में खेले जाने लगा.


कब खेला गया महिलाओं का पहला टेस्ट
महिलाओं के क्रिकेट मुकाबले का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा था. ऐसे में अब बारी महिला टेस्ट मैच की आ चुकी थी. साल था 1934 जब पहला महिला टेस्ट खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच हुआ. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. यहीं से महिलाओं के टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. वहीं टेस्ट के बाद साल 1973 में महिला क्रिकेट का पहला वनडे मैच हुआ. इसके बाद से महिला क्रिकेट कभी नहीं रूका महिलाओं ने अपने कौशल और दमदार प्रदर्शन से अपनी छाप पूरी दुनिया पर छोड़ी. आज के समय में महिला क्रिकेट काफी ऊंचे मुकाम पर है. महिलाओं के मुकाबले को भी अब पुरुष के मैच इतना ही प्यार मिलता है. वहीं महिला प्लेयर्स के फैंस भी लाखों में पहुंच गए हैं. अगर भारत की बात करें तो मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर जैसे एक से बढ़कर एक स्टार महिला खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है और कर रही हैं.


यह भी पढ़ें:


Ravindra Jadeja and Virat Kohli: युवा क्रिकेटर्स के लिए मिसाल हैं रविंद्र जडेजा और विराट कोहली, फ्लिडिंग कोच ने बताया इन दोनों खिलाड़ियों का महत्व