Cricket Rule: गिल्लियां पहले ही गिर जाने के बाद कैसे होता है रन आउट? जानिए दिलचस्प क्रिकेट नियम
Run Out Rule: क्रिकेट में रनआउट के लिए स्टंप पर मौजूद गिल्लियां बहुत अहम होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बगैर गिल्लियों के कैसे रन आउट होता है, आइए जानते हैं.
Run Out Cricket Rule: क्रिकेट में रन आउट बल्लेबाज़ को सबसे ज़्यादा दुख देता है. रनआउट ऐसा विकेट होता है, जहां बल्लेबाज़ बिना गेंद खेले ही अपना विकेट गंवा देता है. एक रन आउट टीम और फैंस के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी तोड़ सकता है. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में धोनी के रनआउट के बाद भारतीय टीम और फैंस का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था. रन आउट करने के लिए स्टंप पर गिल्लियों का होना ज़रूरी होता है.
लेकिन क्या अगर स्टंप्स पर गिल्लियां न हों तो क्या फील्डिंग टीम रनआउट कर सकती है? अगर हां, तो कैसे? ऐसी स्थिति में फील्डिर को गेंद अपने हाथ में पकड़कर स्टंप्स उखाड़ने होते हैं. इस तरह से गिल्लियां गिरने के बाद भी रनआउट किया जा सकता है.
क्या कहता है नियम?
क्रिकेट नियम बनाने वाली प्रमुख संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के रूल 29.2 के मुताबिक, अगर गिल्ली गिरी गई है, तो विकेट लेने के लिए बाकी गिल्लियों या फिर तीनों स्टंप्स में से किसी एक को ज़मीन से निकलाना या हिट करना ज़रूरी होता है.
कब उखाड़ा गया स्टंप?
वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में स्टंप उखाड़ने की घटना देखने को मिली थी. बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने इंग्लैंड के मैट प्रायर को स्टंपिंग करने के लिए गिल्लियां उड़ाने के बाद स्टंप उखाड़ दिए थे.
स्टंप आउट में गिल्लियां होती हैं अहम
कोई बल्लेबाज़ किसी भी स्टंप विकेट जैसे- बोल्ड, रन आउट या स्टंपिंग के ज़रिए आउट होता है, तो इसमें विकेट की गिल्लियां अहम किरादार अदा करती हैं. अगर गेंद स्टंप से टकराकर चली जाए और गिल्लियां न गिरें, तो बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जाता है.
ऐसे ही जब रन आउट या स्टंपिंग के फैसले के लिए जब भी थर्ड अंपायर की ओर रुख किया जाता है, तो तीसरा अंपायर गिल्लियों के ज़रिए ही फैसला करता है. मान लीजिएग किसी रन आउट का फैसला दिया जा रहा है, तो देखा जाएगा कि क्या गिल्लियां स्टंप से हटने से पहले बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गया है या नहीं.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले हो सकती पैट कमिंस की वापसी, भारत के खिलाफ सीरीज में दिख सकते खेलते हुए