(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी, यहां मिलेगी दोनों के एजूकेशनल बैकग्राउंड की पूरी डिटेल
KL Rahul-Athiya Shetty: केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस स्टार कपल की शादी मुंबई स्थिति खंडाला के जश्न बंगला में संपन्न होगी.
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस स्टार कपल की शादी खंडाला स्थिति जश्न बंगला में होगी. इस दौरान मेहमानों का आना शुरू हो गया है. इन दोनों की मैरिज सेरेमनी में दोनों परिवारों की तरफ से बहुत ही करीब लोगों को इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल और अथिया की शादी में सिर्फ 100 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. गेस्ट के रहने की व्यवस्था रेडिसन होटल में की गई है. सुनील और माना मेहमानों की देखरेख खुद करेंगे. आइए शादी से पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल के एजूकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बताते हैं.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं अथिया शेट्टी?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी जाने-माने बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्होंने अपनी बेटी को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अथिया ने मुंबई के मशहूर कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है. अथिया फिल्ममेकिंग एंड लिबरल आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखी हैं. साल 2015 में अथिया ने निखिल आडवानी द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो से अपने बॉलिवुड करियर का आगाज किया था.
कितनी है केएल राहुल की क्वालिफिकेशन?
भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले केएल राहुल होने वाली पत्नी अथिया शेट्टी के मुकाबले कम पढ़े लिखे हैं. लोकेश राहुल की शुरुआती शिक्षा एनआईटीके कैंपस में हुई. उन्होंने यहीं से इंग्लिश मीडियम में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने बेंगलुरु के भगवान महावीर जैन कॉलेज से की. यहीं से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. हालांकि राहुल का पढ़ाई की तरफ ज्यादा रुझान नहीं था. वह 10 साल की उम्र से क्रिेकेट खेलने लगे थे. उन्होंने साल 2010 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद राहुल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रहा. फिर साल 2014 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया. वह साल 2014 से ही भारतीय टीम में लगातार बने हुए हैं.
Rahul-Athiya Wedding: ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर जमकर हुआ डांस, देखें वीडियो वायरल