Hardik Pandya: टीम इंडिया के लिए 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं पांड्या, जानें क्यों T20 वर्ल्ड कप के लिए मिला मौका
T20 World Cup 2024: हार्दिक पांड्या भले ही बुरे दौर से गुजर रहे हों, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि अपने दिन हार्दिक पांड्या मैच विनर साबित हो सकते हैं.
Hardik Pandya T20 Stats & Records: तमाम कयासों और अटकलों के बावजूद हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने हार्दिक पांड्या पर दांव खेला है. हालांकि, इस सीजन आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद यह ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगा. हार्दिक पांड्या भले ही बुरे दौर से गुजर रहे हों, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि अपने दिन हार्दिक पांड्या भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित होंगे हार्दिक पांड्या!
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज होंगे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फैंस को हार्दिक पांड्या से बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में उम्मीदें रहेंगी. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के टी20 आंकड़ें बताते हैं कि यह खिलाड़ी इस फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. लिहाजा, आईपीएल में खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.
ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल टी20 करियर
हार्दिक पांड्या ने 92 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें बतौर बल्लेबाज 139.83 की स्ट्राइक रेट और 25.43 की एवरेज से 1348 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 71 रन है. साथ ही इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल मैचों में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने बतौर गेंदबाज अपनी छाप छोड़ी है. इंटरनेशनल मैचों में बतौर गेंदबाज हार्दिक पांड्या के नाम 8.16 की इकॉनमी और 26.71 की एवरेज से 73 विकेट दर्ज हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, IPL में धमाल मचाने वाले इन खिलाड़ियों को मिली जगह