England In T20 World Cup: एडिलेड ओवल ग्राउंड (Adelaide Oval) पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हरा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ इस हार से T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, इंग्लैंड टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम सामने होगी.
T20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है इंग्लैंड का परफॉर्मेंस
इंग्लैंड टीम पहली बार साल 2009 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी. वहीं, इंग्लैंड टीम दूसरी बार साल 2016 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. साल 2016 T20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था. इसके अलावा इंग्लैंड टीम ने साल 2021 T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हरा दिया था.
क्या दूसरी बार चैंपियन बनेगी इंग्लैंड टीम?
वहीं, इंग्लैंड टीम साल 2022 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पहुंच चुकी है. इंग्लैंड के सामने फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम होगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार इंग्लैंड टीम फाइनल में पहुंची है, इससे पहले साल 2010 में चैंपियन बनी थी. हालांकि, T20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना पड़ा था. इस तरह अगर इंग्लैंड टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है, तो यह टीम दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगी.
ये भी पढ़ें-