How India Can Qualify For WTC Final: पिछले दिनों भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था. इसके बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने पर तलवार लटक गई है. अब सवाल है कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारी तो क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा? भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतना होगा. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सका तो क्या होगा?


भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है तो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकती है. भारतीय टीम अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतती है तो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदें कायम रहेंगी. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराती है तो भारत का पर्सेंटेज प्वॉइंट्स 65.79 हो जाएगा. ऐसे में भारत का फाइनल खेलना तकरीबन पक्का हो जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया रेस से लगभग बाहर हो जाएगा.


अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारती है तो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदें कायम रहेंगी, लेकिन इसके बाद दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया 3-2 से हराती है तो भारतीय फैंस की उम्मीदें अन्य टीमों पर टिक जाएंगी. भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होना चाहिए. साथ ही साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो. इसके अलावा भारतीय फैंस चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रह जाएं.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: 'पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज कभी...', मुरलीधरन, वॉर्न वाले पोस्ट पर हरभजन सिंह का करारा जवाब


IPL 2025: जेम्स एंडरसन के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार रहेंगी ये 3 टीमें, धोनी भी लगवा सकते हैं बड़ा दांव