IND vs PAK WTC Final 2023-25: पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ था. इस हार के बाद पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया. हालांकि समीकरण के हिसाब से अभी पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. तो क्या इस हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो सकता है? आइए जानते हैं. 


बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी वाली पाकिस्तान 8वें पायदान पर पहुंच गई. टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में से एक है, जबकि पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है. 6 में से सिर्फ 2 मैच जीतने के बाद पाकिस्तान का जीत प्रतिशत सिर्फ 30.56 का है. 


हालांकि अभी पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में 8 टेस्ट और खेलने हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को अपने सभी 8 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि यह पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी विरोधी टीमों के खिलाफ खेलना है. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल 


गौरतलब है कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद है. भारतीय टीम ने 9 में 6 मैचों में जीत दर्ज की, 2 गंवाए और 1 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में जीत दर्ज की, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर, 2024 से जनवरी, 2025 तक पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. पांच मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम होगी. गौर करने वाली बात यह है कि 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. 


 


ये भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पर उमड़ा फैंस का प्यार, फैंस बोले - 'यॉर्कर किंग' के आगे एमएस धोनी भी फेल