IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 48 गेंदें और जीत के लिए 48 रनों की दरकार, पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज बाकी... लेकिन यहां से बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम हार गई. जी हां, टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम जीतकर हार गई. एक वक्त पाकिस्तान की जीत तकरीबन तय लग रही थी. बाबर आजम की टीम को 48 गेंदों पर 48 रन बनाने थे, 8 बल्लेबाज बाकी थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया. पाकिस्तानी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बेबस और लाचार नजर आए. लिहाजा, पाकिस्तानी टीम 6 रनों से मैच हार गई.
जरूरी रन रेट लगातार बढ़ते रहे, विकेट गिरते रहे, फिर...
भारत के लिए हार्दिक पांड्या 13वां ओवर करने आए. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने फखर जमा की अहम विकेट झटका. इस तरह पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. इसके बाद पाकिस्तान के हाथों से मैच फिसलने लगा. पाकिस्तान के लिओ ओपनर मोहम्मद रिजवान धीमी लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. जरूरी रन रेट लगातार बढ़ते रहे, विकेट गिरते रहे, पाकिस्तान के डगआउट में बैचेनियां बढ़ती रही. बाकी का काम भारतीय गेंदबाजों ने कर दिखाया.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अपनी टीम की मुश्किलों में किया इजाफा...
भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज बेबस और लाचार दिखे. इमाद वसीम 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर चलते बने. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा किया. टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय टीम के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-