Mohammad Rizwan, Jasprit Bumrah: पाकिस्तान को जीत के लिए 36 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान के लिए ओपनर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर थे. टीम इंडिया की हार तकरीबन तय नजर आ रही थी, लेकिन तभी मोहम्मद रिजवान के एक शॉट ने करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी. दरअसल, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 15वां ओवर करने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ. लिहाजा, मोहम्मद रिजवान की गिल्लियां बिखर गईं. मोहम्मद रिजवान के विकेट के बाद पूरा भारतीय खेमा और फैंस खुशी से झूम उठा. अब भारतीय खिलाड़ियों को जीत की महक आने लगी थी, फैंस फिर से जोश से भर गए.
मोहम्मद रिजवान का विकेट रहा गेम चेंजर!
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज जैसे क्रिकेटरों का मानना है कि उस वक्त मोहम्मद रिजवान को बड़े शॉट के लिए नहीं जाना चाहिए था. खासकर, तब जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहा हो... मोहम्मद रिजवान के विकेट ने गेम चेंजर का काम किया. इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम और इफ्तिखार अहमद बेबस और लाचार नजर आए. दोनों बल्लेबाजों का आलम यह था कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो पा रहा था. इफ्तिखार अहमद 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि इमाद वसीम ने 23 गेंदों पर 15 रन बनाए. इस वक्त तक पाकिस्तान की हार की कहानी लिखी जा चुकी थी.
... तो महज 1 गेंद ने पाकिस्तान को मैच हरा दिया?
हालांकि, एक वक्त पाकिस्तान को 48 गेंदों पर 48 रन बनाने थे, बाबर आजम की टीम के 8 बल्लेबाज बचे थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने असंभव को संभव कर दिखाया. दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया, इस बात में कोई शक नहीं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाजी अहम मौकों पर दबाव को झेलने में नाकाम रहे. लिहाजा, टीम को 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस वक्त पाकिस्तानी दिग्गज और फैंस हार के लिए मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदार मान रहे हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर पवैलियन लौटा, इससे पहले 44 गेंदों पर 31 रनों की बेहद धीमी पारी खेली, जो पाकिस्तान की हार का कारण बना.
ये भी पढ़ें-