Jasprit Bumrah Love Story: आंखों ही आंखों में प्यार, इंटरव्यू में संजना को दिल दे बैठे; अजब है बुमराह की प्रेम कहानी
Jasprit Bumrah Love Story: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की दोस्ती एक इंटरव्यू के कारण शुरू हुई थी. कई साल की दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
Jasprit Bumrah Love Story: जसप्रीत बुमराह को अपनी तीखी बाउंसर और सटीक यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए जाना जाता है. मैदान में वो मैच दर मैच जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत खुशनुमा रही है. उन्होंने मॉडल रह चुकीं और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी रचाई थी. यह कपल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी चर्चाओं में घिरा रहा, जहां वो भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मस्ती करते नजर आए थे. तो चलिए जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लव स्टोरी को करीब से जानते हैं.
अचानक हुई मुलाकात
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की पहली मुलाकात IPL 2013 के फाइनल मैच के दौरान हुई थी, जिसमें CSK और MI आमने-सामने आए थे. उस फाइनल भिड़ंत में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी और जसप्रीत बुमराह भी उस विजेता टीम का हिस्सा थे. मैच के बाद संजना ने बुमराह समेत कई खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया था. हालांकि उस समय कुछ बता पाना मुश्किल था, लेकिन शायद यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी.
दोस्ती प्यार में बदली
IPL 2013 के बाद वो कई साल तक दोस्त बने रहे, लेकिन 2019 वर्ल्ड कप तक जसप्रीत बुमराह भारत के मेन गेंदबाज बनकर उभरे. 2019 वर्ल्ड कप के समय उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील होने लगी और दोनों काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताते हुए नजर आने लगे. उन्होंने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों को कई बार कैफे में साथ देखा गया और कई बार एकसाथ छुट्टियां मनाने भी निकल पड़े थे. दोनों का एक-दूसरे के प्रति लगाव बढ़ता ही जा रहा था और लोग भी उनकी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाने लगे थे.
2021 में की शादी
आखिरकार 15 मार्च, 2021 के दिन उन्होंने शादी रचाई. हालांकि उस समय COVID के कारण देश में लॉकडाउन गा हुआ था, लेकिन जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन अपनी शादी में थोड़ा भी विलंब नहीं करना चाहते थे. उनका शादी समारोह गोवा में हुआ, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही आए थे. शादी के करीब ढाई साल बाद 4 सितंबर, 2023 के दिन उन्हें एक बेटे का माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसका नाम उन्होंने अंगद रखा.
यह भी पढ़ें: