कैसे हुई थी जसप्रीत बुमराह की खोज? John Wright ने खोल दिया पुराना राज; MI का भी रहा अहम रोल
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन राइट ने बताया कि कैसे जसप्रीत बुमराह की खोज हुई थी. बुमराह के टीम इंडिया में पहुंचने तक मुंबई इंडियंस ने अहम किरदार अदा किया.
How Jasprit Bumrah Was Discovered: जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में टेस्ट क्रिकेट के नंबर गेंदबाज हैं. वह पूरी दुनिया में अपनी काबीलियत का झंडा गाड़ चुके हैं. कई दिग्गज तो ऐसा भी मानते हैं कि क्रिकेट के मौजूदा दौर में बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. अब बुमराह की खोज पर टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वह उनकी नजरों में आए थे. बुमराह की सफलता में मुंबई इंडियंस का बहुत अहम योगदान रहा.
बता दें कि जॉन राइट ने 2013 में एक घरेलू टी20 मैच के दौरान पहली बार जसप्रीत बुमराह को देखा था. अहमदाबाद में खेले जा रहे उस मुकाबले में बुमराह मुंबई के खिलाफ गुजरात के लिए खेल रहे थे.
अपने एक इंटरव्यू में जॉन राइट ने कहा, "मैंने उस बच्चे को असामान्य बॉलिंग एक्शन के साथ देखा था जो सभी 12 गेंदें यॉर्कर फेंकने की कोशिश कर रहा था. मैंने सोचा कि मैंने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा. वह तेज थे. "
इसके बाद राइट ने गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल से जानकारी ली. पार्थिव ने कहा कि वह बूम है. हमने उन्हें तुरंत साइन कर दिया. तब आपको ऑक्शन में जानें की जरूरत नहीं होती थी.
इसके बाद राइट ने बुमराह से अभ्यास सत्र के दौरान सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करवाई. अभ्यास के बाद सचिन ने राइट से पूछा कि यह बच्चा कौन है? उसे पिक करना मुश्किल है. उस दौरान राइट को लगा कि वह कामयाब हुए.
राइट ने आगे कहा, "अच्छी शुरुआत के बावजूद, बुमराह ने शुरुआती सीजन में मुश्किलों का सामना किया, क्योंकि उन्होंने 2013 में उन्होंने कुछ ही मैच खेले. यह एक रात की सफलता नहीं थी.
फिर 2014 में बुमराह मुंबई के लिए अहम गेंदबाज बनकर सामने आए. बुमराह की खोज करने में जॉन राइट के साथ-साथ मुंबई इंडियंस का भी अहम योगदान रहा. मुंबई में खेलने के बाद ही बुमराह के लिए टीम इंडिया में आने का रास्ता खुला था."
ये भी पढ़ें...