अब भी T20 World Cup टीम का हिस्सा बन सकते हैं केएल राहुल और ईशान किशन, जानिए माजरा
ICC: 25 मई तक आईसीसी ने टीमों को अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति दी है. यानि, अगर भारत समेत कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहे तो 25 मई तक संभव है.
T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि उप-कप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या होंगे. वहीं, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. लेकिन इन खिलाड़ियों के पास अब भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का मौका है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई थी, लेकिन इसके अलावा भी आईसीसी ने टीमों को बड़ी सहूलियत दी है.
इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का है मौका...
दरअसल, 25 मई तक आईसीसी ने टीमों को अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति दी है. यानि, अगर भारत समेत कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहे तो 25 मई तक संभव है. वहीं, आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. लिहाजा, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है. अगर ये खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल में खुद को साबित करने में कामयाब रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए किस्मत खुल सकती है.
क्या 25 मई के बाद टीमें बदलाव कर सकती हैं?
हालांकि, 25 मई के बाद भी टीमें बदलाव कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी की अनुमति जरूरी होगी. साथ ही टीमों के बदलाव के लिए उचित कारण बताना होगा. दरअसल, अगर किसी टीम का खिलाड़ी चोट या किसी अनहोनी का शिकार होता है तो उस संबंधित टीम में बदलाव किया जा सकेगा. हालांकि, इसके लिए आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी की अनुमति आवश्यक होगी. लेकिन 25 मई तक टीमें आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी की अनुमति के बगैर भी अपनी टीमों में बदलाव कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
CSK के खिलाफ करारी हार के बाद बदल जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका? कोच ने किया खुलासा