स्टुअर्ट ब्रॉड के चक्रव्यूह में कैसे फंसे कप्तान विराट कोहली!
चेन्नईः पांच मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में रहे. एक दोहरा शतक सहित चार टेस्ट में 640 रन बनाने वाले कोहली पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 15 रन ही बना सके. पहली नज़र में विराट का आउट होना आम नजर आता है. लेकिन ये इंग्लैंड के जबरदस्त प्लान का नतीजा था.
इस पूरे चक्रव्यूह को समझने के लिए ब्रॉड के दो ओवर को देखना होगा. पारी का 59वां ओवर लेकर आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट को ओवर द विकट गेंदबाजी की. इस ओवर में ब्रॉड ने विराट को बैक ऑफ लेंथ खिलाया. ताकी विराट उसे पीछे खेलें. लेकिन ओवर से सिर्फ दो रन आए.
ब्रॉड फिर आए गेंदबाजी पर सामने थे कोहली. पारी के 61वें ओवर में ब्रॉड ने अपनी चाल बदल दी. ओवर द विकेट के बदले ब्रॉड राउंड द विकेट गेंदबाजी करना शुरु किया. इस ओवर में ब्रॉड ने विराट को ऊपर गेंदबाजी की और ड्राइव मारने के लिए ललचाया. और ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रॉड को सफलता मिल ही गई. ब्रॉड ने ये गेंद बिलकुल स्पिनर की तरह ऑफ कटर कराने की कोशिश की. गेंद की रफ्तार कम थी. विराट ने शॉट मारने की कोशिश की और सीधा कवर में कैच थमा बैठे.
इस तरह सिर्फ 15 रन बनाने के बाद कोहली पवेलियन लौट गए. कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर था 211 पर 3 लेकिन इसके बाद के एल राहुल और करुण नायर ने 150 से ज्यादा की साझेदारी कर इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया.