Rajkumar Sharma On How Long Virat Kohli Will Play: विराट कोहली इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली ने शतक लगाया था. फिर इसके बाद एडिलेड और गाबा में खेले गए अगले दोनों टेस्ट में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. इस बीच कोहली के करियर पर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं. 


कोहली ने एडिलेड टेस्ट में 07 और 11 रन बनाए थे. इसके बाद गाबा टेस्ट में उन्होंने 03 रन बनाए थे. इसके बाद कोहली की खराब फॉर्म की चर्चा होने लगी. लोग तो कोहली के रिटायरमेंट की भी बात करने लगे. अब भारतीय बल्लेबाज के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनके रिटायरमेंट को लेकर बात की. कोच ने बताया कि किंग कोहली कब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. 


दैनिक जागरण से बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा, "विराट अभी भी पूरी तरह फिट हैं और निकट भविष्य में भी संन्यास लेने की संभावना नहीं है."


कोच को उम्मीद है कि कोहली अगले पांच सालों तक खेलना जारी रखेंगे. साथ ही कोच ने यह भी कहा कि कोहली 2027 में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे.


कोच ने आगे कहा, "उनके पास खेल को देने के लिए बहुत कुछ है. मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है."


अब तक विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 121 टेस्ट और 295 वनडे खेल लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसके बाद फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. टेस्ट की 206 पारियों में कोहली ने 47.49 की औसत से 9166 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 रन स्कोर कर लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: बेटे को देख इमोशनल हुए पिता, घर वापसी के बाद रविचंद्रन अश्विन को किया किस