भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में भारत सीरीज पर कब्जा करने के करीब है. नंबर एक टेस्ट टीम में कई खिलाड़ी शामिल हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इन सभी में तेज गेंदबाज सबसे आगे हैं जिनकी वजह से भारतीय टीम को जीत नसीब हो रही है. इसमें वो गेंदबाज भी शामिल हैं जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में पिच पर रूकने में कामयाब है
इशांत शर्मा ने एंटिगा में इसकी झलक भी दी और भारत को पहले इनिंग्स में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद भी की. इशांत ने यहां शानदार अर्धशतक लगाया था. हालांकि मोहम्मद शमी के साथ ये सबकुछ उलटा रहा. शमी इससे पहले कई बार इशांत से पहले बल्लेबाजी करने जा चुके हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 6 इनिंग्स में उनके नाम 6 डक शामिल हैं.
0(2) वेस्टइंडीज के खिलाफ- किंग्स्टन
0(1) वेस्टइंडीज के खिलाफ- नार्थ साउंड
0 नाटआउट (3) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- मेलबर्न
0 नॉट आउट (0) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- पर्थ
0 (1) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ( एडिलेड)
ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि रवि शास्त्री को गेंदबाजों के साथ बैठकर थोड़ समय गुजरना होगा क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आपके गेंदबाजों को फ्रंट फुट पर खेलना पड़ता है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोहम्मद शमी ने अपने पिछले 6 इनिंग्स में कितने रन बनाए? जानकर रह जाएंगे हैरान
ABP News Bureau
Updated at:
02 Sep 2019 02:12 PM (IST)
मोहम्मद शमी के अगर पिछले 6 इनिंग्स की बात करें तो उन्होंने अबतक एक भी रन नहीं बनाया है. तो वहीं इशांत शर्मा ने पिछले मैच में ही अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में अब भारतीय गेंदबाजों को भी थोड़ी बैटिंग करनी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -