IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद में स्पिनरों को मिलेगी मदद! बेन स्टोक्स की टीम कितने स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी?
England Cricket Team: अगर जैक लीच के साथ रेहान अहमद और टॉम हॉर्टली होते हैं तो फिर बेन स्टोक्स की टीम में 3 स्पिनर हो जाएंगे. इसके अलावा जो रूट पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभाएंगे.
![IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद में स्पिनरों को मिलेगी मदद! बेन स्टोक्स की टीम कितने स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी? How many spinners will Ben Stokes play in Hyderabad IND vs ENG 1st Test Latest Sports News IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद में स्पिनरों को मिलेगी मदद! बेन स्टोक्स की टीम कितने स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/2fbbdb8adab68df79a653b356100ea041706074359600428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 क्या होगी? क्या बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 2 स्पिनरों के साथ उतरेगी या फिर 3 स्पिनर दिखेंगे? दरअसल, जैक लीच का खेलना तकरीबन तय है. इसके अलावा जो रूट बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. साथ ही जो रूट जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन करते नजर आएंगे. यानी, जो रूट पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका में होंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रेहान अहमद और टॉम हॉर्टली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे?
इन स्पिनरों के साथ उतर सकती है बेन स्टोक्स की टीम...
अगर जैक लीच के साथ रेहान अहमद और टॉम हॉर्टली होते हैं तो फिर बेन स्टोक्स की टीम में 3 स्पिनर हो जाएंगे. इसके अलावा जो रूट पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन क्या होती है? ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी. इस पिच पर स्पिनरों को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. लिहाजा, बेन स्टोक्स की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनरों के साथ उतर सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ कामयाब हुई थी 3 स्पिनरों की रणनीति!
अब तक एशियाई देशों में इंग्लैंड बेन स्टोक्स की कप्तानी में महज 1 सीरीज खेला है. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की सरजमीं पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में अंग्रेजों के कप्तान बेन स्टोक्स थे. पाकिस्तान सीरीज में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 3 स्पिनरों के साथ उतरी थी. उस इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बतौर स्पिनर जैक लीच, रेहान अहमद, लियाम लिविंगस्टोन थे. इसके अलावा विल जैक पार्ट टाइम स्पिनर थे. हालांकि, इस सीरीज में इंग्लैंड को जबरदस्त कामयाबी मिली थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)