T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कितने सुपर ओवर खेले गए, जानें
NAM vs OMAN: टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार सुपर ओवर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई रहा था जिसके बाद फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ था
Super Overs In T20 World Cup History: आज टी20 वर्ल्ड कप में नमीबिया और ओमान के बीच मैच टाई रहा. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर से फैसला हुआ. इस सुपर ओवर में नमीबिया ने बाजी मारी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक टी20 वर्ल्ड कप मैचों में कितनी बार सुपर ओवर से फैसला हुआ है? दरअसल, आंकडे़ं बताते हैं कि अब तक टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 3 बार सुपर ओवर हुआ है. इससे पहले दोनों बार सुपर ओवर टी20 वर्ल्ड कप 2012 में हुआ था. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत-पाकिस्तान मैच भी टाई रहा था, लेकिन उस मैच का फैसला बॉलआउट के जरिए था.
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कब-कब हुआ सुपर ओवर?
टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार सुपर ओवर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई रहा था, जिसके बाद फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ था. उस सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 18 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम महज 17 रन बना सकी. इस तरह कैरेबियन टीम ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2012 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई पर खत्म हुआ. जिसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका ने 13 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड महज 7 रन बना सकी. इस तरह कीवी टीम को सुपर ओवर में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार सुपर ओवर से हुआ फैसला
वहीं, आज टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार स्कोर टाई रहा. जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. नमीबिया ने सुपर ओवर में 21 रन बना डाले. जिसके जवाब में ओमान की टीम महज 10 रन बना सकी. इस तरह नमीबिया ने सुपर ओवर में 11 रनों से जीत हासिल की. इस तरह अब तक टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 3 बार सुपर ओवर से फैसला हुआ है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद तकरीबन 17 साल बीत गए, लेकिन टीम इंडिया को कामयाबी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें-
जब रियान पराग से T20 World Cup सेमीफाइनलिस्ट के बारे में पूछा गया, तो जवाब ने फैंस को चौंकाया
T20 World Cup 2024 में बाबर-रिजवान होंगे ओपनिंग जोड़ी? इयान बिशप ने दी बड़ी सलाह!