T20 World Cup 2024: विश्व कप की सेमीफाइनल टीम सामने आने लगी हैं. सुपर-8 के दूसरे ग्रुप में से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन पहला ग्रुप अब भी रोमांचक बना हुआ है. आज सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच खेला जाना है, जो काफी हद तक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमों के नाम काफी हद तक स्पष्ट कर देगा. गुप ए इस कारण दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल में जाने की दौड़ बेहद दिलचस्प बनी हुई है।


2 टीमों ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट


सुपर-8 के ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच पर बहुत कुछ निर्भर कर रहा था। मगर अफ्रीकी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई भी मैच हारी नहीं है. इससे पहले इंग्लैंड, USA को 10 विकेट से हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. ग्रुप बी से दोनों मेजबान देश, वेस्टइंडीज और USA टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.


2 स्पॉट के लिए तीन टीमों की टक्कर


सुपर-8 के ग्रुप ए की बात करें तो भारत अभी 4 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर विराजमान है. भारत का नेट रन-रेट +2.425 है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने पर भी उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद काफी अधिक होगी. भारत यदि अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में चला जाएगा. वहीं टीम इंडिया को हराने के बाद भी कंगारू टीम की मुश्किलें कम नहीं होंगी क्योंकि उसका नेट रन-रेट भारत से काफी कम है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच पर निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान यदि बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो उसका नेट रन-रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा और इसी के साथ राशिद खान की सेना सेमीफाइनल में चली जाएगी.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बताई टीम की खामी, आगे का भी बता दिया प्लान