Indian Cricket Team In ICT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. लिहाजा, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने मुकाबले न्यूट्र्ल वेन्यू पर खेलेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है? भारतीय टीम ने कितनी बार चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीता है? दरअसल इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. अब तक भारतीय टीम महज एक बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई है. भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था.


साथ ही भारतीय टीम एक बार संयुक्त विजेता रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.


चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा


चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 2 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका (भारत के साथ संयुक्त विजेता), वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने 1-1 बार टाइटल जीता है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में आखिरी बार खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. इस तरह पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था.


ऐसा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सफर-


बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पहली बार साल 1998 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी. साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था. इसके बाद अगले साल भारतीय टीम फिर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल बारिश में धुल गया. इसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ग्रेग चैपल का दावा- एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम से जूझ रहे हैं विराट कोहली, जानिए क्या होता है EPDS?


IND vs AUS 4th Test: तीन नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा! ध्रुव जुरेल को मिडिल में मिलेगा मौका? बॉक्सिंग डे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव