एक्सप्लोरर
Advertisement
रिपोर्टर ने मिस्बाह उल हक से बल्लेबाजों की 'टुक टुक प्रॉब्लम' के बारे में पूछा, हेड कोच ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
पाकिस्तान के टूक टूक प्रॉब्लम को लेकर एक रिपोर्टर ने पाकिस्तान के हेड कोच और बैटिंग कोच मिस्बाह उल हक से पूछा कि वो इसका क्या इलाज करेंगे. इसपर उन्होंने एक बेहद ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच मिस्बाह उल हक से जब एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी दिक्कत यानी की स्ट्राइक रेट के बारे में पूछा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी लोग हंसने लगे. रिपोर्टर ने पूछा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज मारते कम हैं और ज्यादा टुक टुक करते हैं.
रिपोर्टर ने आगे कहा कि कई बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाजों ने 235 गेंदों में अपना शतक पूरा किया हो. वहीं रिपोर्टर ने मिस्बाह पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब आप भी बल्लेबाजी करते थे तो आप ज्यादा टूक टूक और कम मारते थे. अब आप नए हेड कोच और बैटिंग कोच बन गए हैं तो क्या आप इस चीज को टीम में बदलेंगे?
मिस्बाह ने अपना समय लिया और कहा कि, मेरे नजरिए से आप अपने टूक टूक वाले सवाल में ज्यादा तनाव दे रहे हैं. इस दौरान सभी मौजूद दूसरे पत्रकार हंसने लगे. मिस्बाह ने इस पत्रकार को आगे जवाब देते हुए कहा कि, '' लगता है आज आपको गाड़ी नहीं मिली.'' या फिर किसी ने आपसे ये जरूर कहा होगा कि जाकर हेड कोच को तंग करो.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के साथ एक वनडे और एक टी20 सीरीज खेलने की शुरूआत कर रही है. जिसका आयोजन शुक्रवार से किया जाएगा.Misbah didn’t choose the thug life, the thug life chose him. pic.twitter.com/kJPjbk3eXg
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 25, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion