पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच मिस्बाह उल हक से जब एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी दिक्कत यानी की स्ट्राइक रेट के बारे में पूछा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी लोग हंसने लगे. रिपोर्टर ने पूछा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज मारते कम हैं और ज्यादा टुक टुक करते हैं.


रिपोर्टर ने आगे कहा कि कई बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाजों ने 235 गेंदों में अपना शतक पूरा किया हो. वहीं रिपोर्टर ने मिस्बाह पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब आप भी बल्लेबाजी करते थे तो आप ज्यादा टूक टूक और कम मारते थे. अब आप नए हेड कोच और बैटिंग कोच बन गए हैं तो क्या आप इस चीज को टीम में बदलेंगे?

मिस्बाह ने अपना समय लिया और कहा कि, मेरे नजरिए से आप अपने टूक टूक वाले सवाल में ज्यादा तनाव दे रहे हैं. इस दौरान सभी मौजूद दूसरे पत्रकार हंसने लगे. मिस्बाह ने इस पत्रकार को आगे जवाब देते हुए कहा कि, '' लगता है आज आपको गाड़ी नहीं मिली.'' या फिर किसी ने आपसे ये जरूर कहा होगा कि जाकर हेड कोच को तंग करो.



बता दें कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के साथ एक वनडे और एक टी20 सीरीज खेलने की शुरूआत कर रही है. जिसका आयोजन शुक्रवार से किया जाएगा.