Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Alimony: मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया में वापसी की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं. मगर करीब 6 साल पहले उनका निजी जीवन तहस-नहस हो गया था. साल 2014 में शमी ने हसीन जहां नाम की महिला से शादी रचाई थी जो पेशे से एक मॉडल हैं. मगर साल 2018 में शमी और उनके परिवार के खिलाफ हसीन जहां ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उनपर घरेलू उत्पीड़न और गलत व्यवहार के आरोप लगाए गए थे.
यहां तक कि शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा, लेकिन कुछ समय बाद बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट ने उन्हें फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट दे दी थी. मगर घरेलू उत्पीड़न का मामला लंबा चला, इस बीच पश्चिम बंगाल में स्थित अलीपुर कोर्ट ने सितंबर 2019 में भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी कर दिया था. कुछ दिन बाद ही शमी की बेल की अर्जी को मंजूरी मिल गई थी.
वाइफ को देना पड़ता है गुजारा भत्ता
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां मामले में साल 2023 में कोलकाता के एक कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था. उसके तहत हसीन जहां को शमी एक महीने में 1,30,000 रुपये गुजारा भत्ता (एलीमनी) के रूप में देंगे. इनमें से 50 हजार रुपये शमी की वाइफ हसीन जहां को निजी खर्चे के लिए मिलेंगे और बाकी 80 हजार रुपये बेटी की परवरिश में लगेंगे. उनकी बेटी का जन्म 2015 में हुआ था, जिसका नाम आयरा है.
याद दिला दें कि साल 2018 में जब हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ केस दायर किया था, तब उन्होंने मासिक 10 लाख रुपये एलीमनी की मांग रखी थी. उनकी वकील ने दलील पेश की थी कि 2021-2021 वित्तीय वर्ष में शमी ने 7 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. ऐसे में दलील दी गई कि 10 लाख एलीमनी कोई गलत बात नहीं है. बताते चलें कि शमी फिलहाल बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड ए में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है.
यह भी पढ़ें: